लखनऊ(जनमत):- मण्डल रेल प्रबन्धक के मार्गदर्शन में तथा अमित प्रकाश मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के निर्देशन में रेलवे स्टेडियम/ऐशबाग में एन्टी सबोटेज एण्ड फॉरन्सिक ऐड प्रतियोगिता- 2021 का दो दिवसीय आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता वर्तमान प्ररिप्रेक्ष्य में बढ़ती आतंकवादी घटनाओं से रेलवे में होने वाली अनापेक्षित घटनाओं से निपटने के लिए दक्षता मूल्यांकन हेतु आयोजित की गयी। जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मण्डल की टीमों ने भाग लिया। एन्टी सबोटेज एण्ड फॉरन्सिक ऐड प्रतियोगिता में रेलवे स्टेशन/स्टेशन एरिया में बम विस्फोट की घटना, यात्री गाड़ियों का अवपथन एवं आगजनी इत्यादि के दौरान यात्रियों को सहायता पंहुचाने हेतु की जाने वाली त्वरित कार्यवाही का मॉकड्रिल किया गया।
जिसमें निरीक्षक श्रीमती भुवनेश्वरी, यात्री सुरक्षा/लखनऊ के नेतृत्व में लखनऊ मण्डल पू0उ0रे0 प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें एक्सप्लोसिव की ट्रैकिंग एवं ट्रेसिंग की महत्वपूर्ण भूमिका श्वान दस्ता लखनऊ मण्डल की रही। इस प्रतियोगिता में इज्ततनगर मण्डल/पूउरे द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निरीक्षक/रेसुबल/जे.जे.आर. अकादमी/लखनऊ एवं निरीक्षक/रेसुब/आर.डी.एस.ओ., लखनऊ तथा सी.से.इंजी./कार्य/ऐशबाग/लखनऊ ने निभायी।
Posted By:- Amitabh Chaubey