हाता परिवार हुआ सपा में शामिल, पूर्वांचल का सियासत हुआ गर्म

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- दिसम्बर की सर्द सुबह में प्रदेश का सियासी तापमान तब चढ़ गया जब प्रदेश की राजनीति में खास दखल रखने वाले तथा  मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के हाता परिवार सपा में शामिल हो गया। समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में पूर्व सांसद कुशल तिवारी, विधायक चिल्लू पार विनय शंकर तिवारी, पूर्व विधान परिषद सभापति गणेश शंकर पाण्डेय के साथ ही साथ खलीलाबाद के भाजपा विधायक जय चौबे, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी करनैलगंज गोंडा संतोष त्रिपाठी समेत ब्राह्मण समाज के कई मजबूत साथी समाजवादी पार्टी में सम्मिलित हुए|

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह स्वरूप फरसा भेंटकर वंदन,अभिनंदन किया गया|पंडित हरिशंकर तिवारी के परिवार से हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं,निश्चित ही आने वाले विधानसभा चुनाव में हम सब मिलकर अपने समाज को राष्ट्रीय अध्यक्ष से जोड़ कर उनको मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे| पूर्वांचल में हाता किसी के परिचय का मोहताज नही है|  हरिशंकर तिवारी का पूर्वांचल के ब्राह्मण समाज में बहुत मान सम्मान है, उनके सक्रिय राजनीति से हटने के बाद उनके दोनों पुत्रों व भांजे ने उनकी राजनीतिक विरासत को बखूबी सम्हाला है।

आपको बता दें की गणेश शंकर पाण्डेय उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सभापति रहे हैं, जो कि हरिशंकर तिवारी के सगे भांजे है। उनकी छवि एक ईमानदार व लोकप्रिय राजनेता की रही है। उनके बड़े पुत्र भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी जो कि संतकबीरनगर के पूर्व सांसद हैं और छोटे पुत्र विनय शंकर तिवारी चिलुपार के वर्तमान विधायक है। ये अपने क्षेत्र में काफी सक्रिय रहते हैं।

Posted By:- Amitabh Chaubey