गिरावट पर बंद हुआ “कारोबारी जगत”…

UP Special News

कारोबारी जगत (जनमत) :-   कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 166.33 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 58,117.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी  43.35 अंक या 0.25 फीसदी फिसलकर 17,324.90 के स्तर पर बंद हुआ।लगभग 1695 शेयरों में तेजी आई, 1462 शेयरों में गिरावट आई और 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक और डॉ रेड्डीज लैब्स सबसे अधिक लाभ में रहे, जबकि आईटीसी, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल शीर्ष गिरावट वाले रहे। क्षेत्रों में, बिजली, फार्मा और तेल एवं गैस हरे रंग में समाप्त हुए, जबकि ऑटो, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक सूचकांक लाल रंग में समाप्त हुए।

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 233.66 अंक या 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 58,059.76 के स्तर पर खुला था। वहीं एनएसई के निफ्टी ने  85.05 अंक या 0.49 फीसदी फिसलकर 17,283.20 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…