जयपुर (जनमत) :- किसानो के मुद्दे को लेकर जहाँ एक तरफ सत्ता पक्ष हर मुमकिन तौर पर तैयार नजर आने के लिए काम कर रहा है और किसान आन्दोलन पर सरकार के कदम पीछे हटाना इसकी एक बानगी भर ही है. साथ ही किसानो के लिए आगामी योजनाये भी बनाई जा रही है जिससे साफ़ तौर पर आगामी चुनावों में इनकी महत्ता को देखा और समझा जा सकता है और चुनावी सरगर्मियों के बीच किसानो के मुद्दे भी अहम् भूमिका निभा सकतें हैं इससे इनकार भी नहीं किया जा सकता है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोकदल के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्रा से राजस्थान में किसानों की दशा और दिशा पर मुलाक़ात की और इनके मुद्दों को लेकर कदम उठाये जाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश सरकार को दिए जाने की बात भी कही जिससे देश के अन्नदाता से जुड़े मुद्दों का समय रहेंते समाधान हो सकें.
वहीँ इस मौके पर पीयूष शर्मा प्रदेश प्रवक्ता एवं महासचिव, भीम सिंह कासनिया प्रदेश महासचिव, हरमन राम प्रदेश महासचिव मौजूद थे। इसी के साथ ही जनता से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई और किसानो से जुडी समस्याओं के सामाधान किये जाने को लेकर राज्यपाल भी सजग नजर आयें और इस मुद्दे पर जल्द कार्य किये जाने की बात भी कही गयी.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..