साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से उड़ाए 40 हजार रुपये

CRIME UP Special News

हरदोई(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला आजादनगर के रहने वाले एक युवक के खाते से साइबर अपराधियों ने 40 हजार रुपये उड़ा दिए। युवक को फोन पेय के माध्यम से 1 रुपये देकर 40 हजार की ठगी करने के मामले में सीओ सिटी ने साइबर सेल को जांच और कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में शहर कोतवाली के मोहल्ला आजादनगर निवासी शुभम सिंह ने कहा है कि उसका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है। 14 दिसंबर की सुबह उसके मोबाइल पर राहुल शर्मा के नाम से एक फोन आया और राहुल शर्मा नाम के व्यक्ति के द्वारा किए गए फोन से फोन पेय के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करने की बात कही गई।

आरोप है कि संबंधित व्यक्ति ने 1 उसके खाते में ट्रांसफर किया और उसके बाद 40 हजार रुपये उसके खाते से उड़ गए।उसने पूरे मामले में कार्यवाही किए जाने की मांग की। सीओ सिटी विकास जायसवाल ने बताया कि साइबर क्राइम को एप्लीकेशन दे दी गई है जांच पड़ताल कर पूरे मामले में कार्यवाही की जा रही है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Sunil Kumar