अयोध्या (जनमत) :- भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम पर 19 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच अयोध्या महानगर में जगह-जगह भारत माता पूजन, गोष्ठियां व वंदे मातरम का गायन जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम का समापन पर 19 दिसंबर को जीआईसी के मैदान में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारत माता पूजन एवं तिरंगा यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.इस कार्यक्रम में लगभग 50000 से अधिक लोगों के जुटने का अनुमान है। उक्त जानकारी अमृत महोत्सव समिति के संयोजक महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने जिला सहकारी बैंक के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के लिए अगणित वीरों ने बलिदान दिया लेकिन तत्कालीन अंग्रेजों ने इतिहास में बहुत सारे गलत तथ्य रखते हुए समाज में इन वीरों के प्रति अत्यंत भ्रामक एवं असत्य कहानियां लिखा है।
हमें सही इतिहास को समाज के सामने लाना चाहिए। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का यह वर्ष हमारे लिए भूल सुधार का सुअवसर है।अज्ञात गुमनाम क्रांतिकारी जिन्हें इतिहास के पन्नों में उचित स्थान नहीं मिला उसे स्मरण करने का यह मौका है।अमृत अवसर पर अयोध्या महानगर में गठित अमृत महोत्सव समिति की ओर से महानगर के सभी गली मोहल्ले बाजार आदि स्थानों पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम किया गया।इसी क्रम में 19 दिसंबर को अशफाक उल्ला खां के बलिदान दिवस पर जीआईसी के मैदान में 50000 की संख्या में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और भारत माता आरती का गायन होगा।इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय कलाकार स्वामी सत्यनारायण मौर्य भारत माता आरती का गायन करेंगे।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..
REPORT BY:- AZAM KHAN…