सिद्धार्थनगर (जनमत) :- यूपी के सिद्धार्थनगर के जिला कृषि अधिकारी उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी दुकानदारों में मचा हड़कंप। आपको बताते चलें कि सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत झूलनी पुर चौराहे पर मौर्य बीज भंडार की दुकान पर किसानों की शिकायत पर यूरिया खाद की कालाबाजारी की जा रही थी। जिसके सापेक्ष में जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह व तहसीलदार शोहरतगढ़ के नेतृत्व में झूलनी पुर चौराहे पर मौर्य बीज भंडार के दुकान पर छापेमारी की गई। और किसानों का बयान लिया गया किसानों ने बताया कि यूरिया खाद ₹400 प्रति बोरी की दर से दुकानदार ने दिया है।
जिसके सापेक्ष जिला कृषि अधिकारी ने प्रथम सूचना के आधार पर fir दर्ज करवाते हुए आश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 3/7 की धारा पंजीकृत कर दुकान को किया गया सील। जिसकी सूचना जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह के द्वारा सम्बन्धित अधिारियों को दी गई।जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह ने कहा कि कोई भी दुकानदार उर्वरक की कालाबाजारी करते हुए पाया जाता है या किसानों द्वारा शिकायत मिलता है तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- DHARMVEER…