लखनऊ(जनमत):- 1971 के युद्ध में भारत की जीत की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पर रेलवे सुरक्षा बल चौकी गोमती नगर में उपनिरीक्षक बीएन तिवारी ने 14 स्टाफ के साथ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के आदेश निर्देश पर स्वर्णिम विजय पर्व एवं आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में” स्वर्णिम विजय दिवस पर्व की 50 वीं वर्षगांठ मनाया गया|
वहीं वीरगति को प्राप्त हो चुके सैनिको को विनम्र भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया| तथा 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया|
स्वर्णिम विजय दिवस पर्व की 50 वीं वर्षगांठ पर “पेंटिंग/ ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्लास 3 से लेकर 12 तक कुल 50 students ने प्रतिभागियों में भाग लिया जिनमें से प्रत्येक वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार के साथ साथ 11 बच्चो को पुरस्कार दिया गया |
जिनमें आयांश मिश्रा को सबसे जूनियर(3वर्ष) पेंटिंग करने वाले बच्चे के रूप में पुरस्कृत किया गया और ARJ फाउंडेशन गोमती नगर फाउंडर जितेंद्र कुमार पांडे , चाइल्ड हेल्प लाइन के प्रतिनिधि आकांक्षा मिश्रा, OS DRM RPF कार्यालय पंकज कुमार, साइबर सेल के प्रतिनिधि पी0एन मिश्रा ,आरएलडीए प्रतिनिधि विपिन बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस अवसर पर मंडल निरीक्षक मौजूद रहे और प्रतिभागियों को प्रोत्साहन प्रदान किय|
चौकी प्रभारी बी0एन तिवारी लगतार जरुरत मंद बच्चो और गरीब लोगो के मदद में सदैव तत्पर रहते है यह अनाथ बच्चों कि देखभाल शिक्षा – दीक्षा , भरण पोषण एवं जन्मदिवस मनाने पीछे नहीं हटते यह आम जनमानस के मदद में भी सदैव अग्रिम पंक्ति में रहने का प्रयाश करने है |
Posted By:- Amitabh Chaubey