लखनऊ(जनमत):- मैनपुरी के क्रिश्चियन मैदान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। वही सपा नेताओं के घर आयकर के छापों को ले कर अखिलेश ने कहा कि चाचा (शिवपाल सिंह यादव) को जब साथ लिया तो जांचें होने लगीं। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विजय रथ समाजवादी का एक है जिसके चलते बीजेपी के हौसले परस्त हैं और अगर हम बात करें रैलियों में होने वाली भीड़ की तो बीजेपी की रैलियां अफसरशाही करा रहे हैं क्योंकि इसका जीता जागता सबूत है कि आज प्रयागराज में हो रही प्रधानमंत्री की रैलियों पूरे उत्तर प्रदेश से लेखपाल तहसीलदार के अलावा ब्लॉक स्तर के कर्मचारी समूह की महिलाओं के अलावा आंगन वाड़ी शिक्षक शिक्षिकाएं आदि लोगों को जोड़कर 400 किलोमीटर दूर महिलाओं को एकजुट कर रैली कर रहे हैं जिससे उनकी रैली में भीड़ हो सके लेकिन समाजवादी पार्टी की रैली भीड़ बुलावे से नहीं अपने आप भीड़ हो जाती है
आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को अपनी हार दिखाई दे रही है। इसलिए दिल्ली से जांच अधिकारी भेजे हैं, लेकिन हम “समाजवादी” डरने वाले नहीं है। किसानों को लेकर अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार बनने पर किसानों के हितों में काम होगा। जिन लोगो कि नौकरी छीनी उन्हें लोगो को सम्मान मिलेगा। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा अखिलेश ने कहा कि बाबा की सरकार में कानून व्यवस्था फेल है।उन्होंने पुलिस का भी हवाला देते हुए कहा कि जो सपा सरकार द्वारा 100 नंबर की पुलिस की गाड़ी बनाई थी उसे 112 नंबर बनाकर पूरा पुलिस का कबाड़ा कर दिया है |
खाद की चोरी इस सरकार ने की। भाजपा के लोग गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं।उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा के इस समय वर्तमान में जो मुख्यमंत्री है वह अपराधी किस्म के हैं इतिहास गवाह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर कई मुकदमे लगे हुए थे जिन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने सारे मुकदमे खत्म किए हैं ऐसा कभी किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया जो इन्होंने किया है ये उपयोगी सरकार नहीं अनुपयोगी सरकार है।अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार एक्सप्रेसवे के किनारे मंडी बनने का कार्य पूरा नहीं कर सकी। जितनी मंडी सपा सरकार ने बनाई उतनी ही आज है उस में कोई बढोत्तरी नहीं हुई है इस सरकर में कोई काम नहीं हुआ है|उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह इस भ्रष्ट सरकार ने अभी तक कोई ऐसा कार्य नहीं किया है जो जनता के लिए विकास बना हो यहां तक पूरे उत्तर प्रदेश में ऐसी कोई भी सड़क नहीं बना पाए जिसे जनता जान जाने उन्होंने सैनिक स्कूल का हवाला देते हुए कहा की समाजवादी पार्टी ने जिस तरह का स्कूल बनाया था जो अभी अधूरा था लेकिन बीजेपी सरकार उसे आज तक पूरे 4 साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं कर सकी बीजेपी सरकार लाल टोपी से डरती है
हमारे कामों पर अपना लेबल चपका रहे है। जो सड़कें सपा के संरक्षक नेताजी ने दीं, उन सड़कों को चौड़ा नहीं किया। जनता से भाजपा को हटाने का संकल्प लिया है। ये ऐतिहासिक रैली बता रही है कि भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी।विजय रथ के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मैनपुरी से लेकर मलावन तक जगह-जगह रुककर भव्य स्वागत किया गया