नगर निगम के थेकेदार ने दी अतामदेह की चेतवानी

UP Special News

अयोध्या(जनमत):- राम की नगरी में गौवंशो का चारा भुगतान करने वाले नगर निगम के ठेकेदार ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर आत्मदाह की धमकी दी है।बता दें कि नगर निगम अयोध्या बैसिंह गौशाला में गौ भक्तों के भोजन के लिए हरा चारा भूसा चुनी चोकर की सप्लाई देने के लिए 2019 और 20 और वित्तीय वर्ष 20 और 21 में सीएम कांटेक्टर को ठेका दिया गया था। लेकिन कई महीनों से भुगतान ना होने के कारण ठेकेदार ने नगर निगम को चेतावनी दी है। नगर निगम अयोध्या बैसिंह गौशाला के अंतर्गत सीएम कॉन्टैक्टर के प्रोपराइटर चंद्र मोहन के द्वारा लगातार गौवंशों के भोजन के लिए हरा चारा भूसा चुनी चोकर की आपूर्ति की जा रही थी|

लेकिन मात्र 6 महीने तक ही उनका भुगतान किया गया। और उसके बाद 31 जुलाई 2021 तक का भुगतान नहीं किया। जिसका कुल राशि 1करोड़ 47 लाख 41 हजार 536 रुपए हो गया है। जिसके वजह से ठेकेदार की आर्थिक स्थिति खराब हुई और इस बीच अस्वस्थ भी हो गए। जिससे परेशान होकर अब चंद्रमोहन ने नगर निगम के सामने 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के मौके पर आत्मदाह की धमकी दी है। नगर निगम अयोध्या के ठेकेदार चंद्रमोहन ने कहा वित्तीय वर्ष 2020-21 और 21-22 में बेसिंग गौशाला में गोवंश के भोजन के लिए हरा चारा चुनी चोकर और भूसा का आपूर्ति का ठेका मुझे मिला था। जिस पर हमने निर्बाध रूप से आपूर्ति की हमारा लगभग डेढ़ करोड़ रुपए नगर निगम के ऊपर बाकी है।

इसके लिए 26 बार लिखित नोटिस नगर निगम को दी जा चुकी है और 7 बार आईजीआरएस के तहत सूचना भी मांगी गई है हमने शिकायती पत्र के द्वारा मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री सहित सांसद, विधायक, महापौर और नगर आयुक्त को सूचित भी किया है और कई बार निवेदन किया कि हमें हमारा भुगतान कर दीजिए हमारे ऊपर भारी कर्ज है हम किसानों के हरा चारा और गन्ने का पैसा बाकी है। व्यवसायियों के चुनी चोकर का पैसा बाकी है और भूसा का भी पैसा बाकी है जिसके वसूली के लिए लगातार तगादा किया जा रहा है हम बहुत परेशान हो चुके हैं इसलिए अब हम 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर निगम के कार्यालय के सामने आत्मदाह करेंगे क्योंकि हमारे पास अब कोई भी रास्ता नहीं बचा है हम बाजार में भी पैसा उधार हैं इस वजह से हमारा निकलना मुश्किल हो गया है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Azam Khan