लखनऊ(जनमत):- पूर्वात्तर रेलवे के महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी ने लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री तथा शाखा अधिकारियों की उपस्थिति में यात्री सुविधाओं के विकास तथा ऐशबाग जं0 स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्यो के विस्तारीकरण का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने ऐशबाग जं0 स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार की ओर सरकुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म स0 एक, फुट ओवर ब्रिज तथा स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार की ओर स्टेशन भवन तथा प्लेटफार्म स0 छः पर हो रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया।
उन्होने ऐशबाग रेलवे स्टेशन की सेकेण्ड इन्ट्री की साफ-सफाई तथा यात्री सुविधाओं के विकास एवं निर्माण कार्य योजनाओं को त्वरित गति से उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। त्रिपाठी ने मण्डल द्वारा सभी मदों में राजस्व बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया तथा निर्माणाधीन योजनाओं में मितव्ययिता अपनाने हेतु सम्बन्धित शाखा अधिकारियो को निर्देश दिए।
उन्होने ऐशबाग स्टेशन पर निर्माण कायों के उपरांत स्कैप डिस्पोजल हेतु निर्देश दिया तथा मण्डल में किए जा रहे संरक्षा, सुरक्षा, ट्रेनों का संचालन, मण्डल में कोचों के मेंटेनेंस की प्रकिया तथा प्रमुख निमार्ण कार्यों के सम्बंध में अद्यतन जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) सुमित वत्स, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (समाडि) रणविजय प्रताप वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0 धनन्जय मिश्रा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी.पाठक, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक अनूप कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय विपिन कुमार यादव, सहायक मण्डल सुरक्षा आयुक्त सुधांशु कुमार बर्मन, निर्माण संगठन के अधिकारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Posted By:- Amitabh Chaubey