लखनऊ(जनमत):- 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे| इसी कड़ी मे समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर ट्विट किया है अपने ट्विट में अखिलेश ने 69000 शिक्षक भर्ती का मसला उठाया है। उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री जी मंच से नौकरी-रोजगार के झूठे आंकड़े दे रहे हैं जबकि बेरोज़गार युवा उनके द्वार पर शासन-प्रशासन की हिंसा का शिकार हो रहे हैं। बात-बात में होर्डिंग लगवाने वाले मुख्यमंत्री जी उनके होर्डिंग क्यों नहीं लगवा देते जिनको उन्होंने नौकरी या रोजगार दिया है।’
वही अखिलेश ने अपने दुसरे ट्विट में छात्रों के प्रदर्शन की फोटो शेयर करते हुए कहा कि ‘ये है उप्र की भाजपा सरकार के निर्दयी राज में ‘चार लाख नौकरियों और एक करोड़ रोज़गार’ का वो सच जो आज 69000 भर्ती के मामले में मांग कर रहे अभ्यर्थियों की प्रताड़ना के रूप में सामने आ रहा है। बाइस में यही बेरोजगार युवा भाजपा को बेरोजगार कर देंगे।’ आगे उन्होंने कहा कि लोग महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, गन्ना बकाया और किसानों की आय दोगुनी करने के वादे के साथ फसल का लाभप्रद मूल्य दिलाने को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।
Posted By:- Amitabh Chaubey