प्रकृति के सफाई कर्मी कहे जाने वाले गिद्धों का दिखा “झुंड”

UP Special News

बलरामपुर (जनमत) :-  बलरामपुर जनपद के विकासखंड हरैया सतघरवा क्षेत्र के अंतर्गत नवगजा बरदौलिया के बीच डोरवा नाले के पास प्रकृति के सफाई कर्मी कहे जाने वाले गिद्धों का झुंड देखा गया। आपको पता है दे प्रकृति के सफाई कर्मी कहे जाने वाले गिद्धों की संख्या कम होने को लेकर पर्यावरणविद चिंता जता चुके हैं।गिद्ध स्वच्छता के काम में प्रमुख भूमिका निभाते हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2015 तक पर्यावरण स्वच्छता के लिए करीब 25 बिलियन अमेरिकी डालर खर्च किए गए थे।इनकी संख्या कम होने से चूहों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में कई और परिणाम सामने आए हैं वैसे तो पूरे देश में घट रही है लेकिन नेपाल की तलहटी में बसा बलरामपुर जिले के तराई इलाके में गिद्धों की मौजूदगी सुखद है।यह तस्वीरें नवगजा बरदौलिया के बीच डोरवा नाले के पास की है जहां गिद्धों का झुंड देखा गया।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- GULAM NABI…