एटा (जनमत) :- यूपी के एटा जिले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता लल्लू ने एटा पहुंचकर की कारोबारी संदीप गुप्ता के परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना । वहीँ मुलाकात के बाद कहा घटना बहुत दुःखद है, मर्माहत करने वाली है और जिस तरह की घटना हुई है उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान है। वहीँ इस दौरान घरवालों ने बताया कि किसी तरह की किसी से दुश्मनी नही थी।अकारण उनकी हत्या करना,बदमाशो द्वारा हत्या करना,अबतक कोई तह तक न पहुंचना, अभी जो खुलासा हुआ है परिवार वालों का कहना है कि जो लोग दोषी हैं अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।कौन सी ऐसी परिस्थिति है कि अबतक अपराधी नही पकड़े गए,कौन सा ऐसा कारण है कि परिवार के लोगों को अबतक न्याय नही मिल पाया है?.
इस दौरान हमारी मांग है कि अविलंब दोषियों को गिरफ्तार किया जाए,और जो लोग भी इसमे संलिप्त है गिरफ्तारी के साथ ही इस केश को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाकर जल्दी से जल्दी सजा का भी प्रावधान कराने की व्यवस्था होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में जंगल राज है,कानून का राज समाप्त हो गया है,अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।इसके इसके अतीरिक्त भी अनेकों घटनाएं कानपुर,कासगंज, अलीगढ़,आगरा में हुई हैं ये अपने आप मे उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान है।मुख्यमंत्री केवल हवा हवाई दौरे, हवा हवाई बाते और अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह अक्षम सावित हो रहे है।सरकार का ऐतबार पूरी तरह से समाप्त हो गया है जंगल राज्य में उत्तर प्रदेश तब्दील हो चुका है।परिवार के लोगों ने जो मांग की है उसपर अविलंब न्याय मिले। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को मजबूती से उठाएगी और जबतक पीड़ित परिवार को न्याय नही मिल जाता इस लड़ाई को मजबूती से लड़ने का काम करेगी।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..
REPORT- NANDKUMAR.