प्रतापगढ़ (जनमत ) :- यूपी सहित कई राज्यों में आगामी विधान सभा चुनाव होने हैं, वहीँ इन चुनावों में इस बार बड़ी संख्या में नए वोटर जुड़े हैं, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसी कड़ी में प्रतापगढ़ जिले में स्थिति तहसील में 27 दिसम्बर से लोगो को वोट देने की प्रक्रिया के लिए जागरूक किया जाता है. वही नवीन मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए. इसी कड़ी में यूपी के प्रतापगढ़ जिले में ईवीएम मशीन के प्रति लोगो को जागरूक करने का काम किय जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक अब तक ईवीएम मशीन के जरिए हजारों लोगों को वोट दिलाकर जागरूक कर चुकें हैं. ईवीएम मशीन में वोट देने के बाद टेंपलेट भी दिखाई देता है, इस दौरान लोग जिसे वोट देते हैं उसका चित्र सामने नज़र आता है. ऐसे में असंख्य लोग आते हैं और इस दौरान उन्हें जागरूक किया जाता है. कि किस प्रकार वोट दिया जाएगा और उसके बाद कैसे पर्ची देखी जाएगी,ईवीएम मशीन में वोट देने के बाद बीपी पैट पर्ची भी निकलती है, जिससे नव युवा और पहली बार अपने मत अधिकार का प्रयोग कर रहें वोटरो को जागरूक करने का काम जारी है. इस दौरान अब तक करीब 1500 लोगो को जागरूक किया गया है और ये सिलसिला लगातार जारी है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- VIKAS GUPTA…