लखनऊ (जनमत) :- यूपी में चुनावी सरगर्मियां जहाँ चुनाव आयोग ऐलान के बाद बढ़ गयीं हैं. वहीँ इस दौरान धीरे धीरे नेतागण भी अपनी राजनितिक बिसात बिछाने लगें हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया है। हालाँकि इससे पहले भी कयासों का बाजार गर्म था और इनके सपा में जाने की बातो को भी बल मिल रहा था. वहीँ इसी बीच इस्तीफे के ऐलान के बाद तत्काकाल नयी राजनीतिक पारी की शुरुवात करते हुए समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली जिसकी अटकले भी काफी दिनों से चल रहीं थीं.
वहीँ इस्तीफे के साथ ही अपने पत्र में उन्होंने दलितों, पिछड़ों, किसानों बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे- लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये को अपने इस्तीफे की वजह बताया है। अब समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने के बाद नई पार्टी के साथ नए रंग में जुड़ गएँ हैं और आने वाले दिनों में सपा के सरपरस्ती में चुनाव लड़ेंगे.
PUBILSHED BY:- ANKUSH PAL..
REPORT- AMITABH CHAUBEY…