कोविड को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक ने कि बैठक

UP Special News

गोरखपुर(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक अनुपम शर्मा ने कोविड की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुये कोविड की रोकथाम एवं बचाव हेतु की गई तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में अपर महाप्रबन्धक अमित कुमार अग्रवाल, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेषक डॉ0 एस.पी.एस.सचदेवा, प्रमुख विभागाध्यक्ष, तीनों मंडलों के मण्डल रेल प्रबन्धकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर व्यापक दिषा-निर्देष दिये।

बैठक को सम्बोधित करते हुये अनुपम शर्मा ने कहा कि कोविड से रेलकर्मियों को बचाव हेतु सभी आवष्यक कदम उठाये जांय। रेलवे चिकित्सालयों में चिकित्सा उपकरणों, दवाइयों की उपलब्धता सुनिष्चित करने के साथ ही पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की तैनाती करने का निर्देष दिया।

पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर स्थित ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय सहित लखनऊ एवं इज्जतनगर के मण्डलीय चिकित्सालयों में 500 लीटर/मिनट क्षमता का तथा मण्डलीय चिकित्सालय,वाराणसी में 250 लीटर/मिनट क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर उन्हें कार्यषील कर दिया गया है, ताकि किसी भी परिस्थिति में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिष्चित रहे। उप मण्डलीय चिकित्सालय, गोण्डा में भी एक सप्ताह के भीतर 100 लीटर/मिनट क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जायेगा। ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में कोविड लेवल-2 के 67 बेड की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें 16 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड भी है।

पूर्वोत्तर रेलवे पर कोविड से बचाव एवं रोकथाम हेतु सभी योग्य रेलकर्मियों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 90 प्रतिषत से ज्यादा कर्मियों को द्वितीय डोज लगाई गई है। सेवानिवृत्त एवं कार्यरत रेलकर्मियों के कुल 61814 आश्रितों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 52478 को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। फ्रंट लाइन के कर्मचारियों को बूस्टर डोज दिया जा रहा है। 15 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का भी टीकाकरण किया जा रहा है।

रेलवे स्टेशनों पर नियमित अन्तराल पर कोविड सम्बन्धी प्रोटोकाल पालन करने हेतु उद्घोषणा की जा रही है। स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में मास्क पहनना अनिवार्य है। मास्क न पहनने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। गोरखपुर जंक्षन स्टेशन पर दिसम्बर,2021 में कुल 1611 लोगों को बिना मास्क के पकड़ा गया तथा जुर्माना लगाया गया। 10 जनवरी,2022 को भी गोरखपुर जंक्षन स्टेशन पर 52 व्यक्तियों को बिना मास्क के पकड़ा गया और उन पर जुर्माना लगाया गया । सभी यात्रियों से अपील है कि मास्क अनिवार्य रूप से पहने, सोषल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें एवं हाथ को स्वच्छ रखें ।

Posted By:- Amitabh Chaubey