एटा (जनमत) :- केबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी से इस्तीफा देने और समाजवादी पार्टी जॉइन करने पर बीजेपी के राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने हमला बोला है. इस दौरान बताया कि अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य दोनो की विचारधारा एक है दोनो जिन्ना को महान मानते हैं।इस प्रकार की जो देश विरोधी ताकते है उनके समर्थक है। स्वामी प्रसाद मौर्य के चले जाना कोई अस्वाभाविक नही है उनके जाने से बीजेपी को कोई फर्क नही पड़ता। भारतीय जनता पार्टी से इस प्रकार का कूड़ा करकट साफ हो जाये वो भारतीय जनता पार्टी के हित में हैं।
साथ ही जानकारी दी कि बीजेपी इस बार 300 से अधिक सींटे जीतेगी और समाजवादी पार्टी 40 सीटों तक सिमट जाएगी। वहीँ चुनाव से पहले दल बदल करने वाले लोग अवसरवादी है और उनका कोई जनाधार नही है।बीजेपी कई नेताओ के परफॉर्मेंस के आधार पर टिकट काटने वाली थी हो सकता है कि इस वजह से उंन्होने मजबूरी में इस्तीफा दिया हो। ऐसे नेता आयेंगे जाएंगे हालंकि इससे पार्टी को कोई विशेष फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT BY:- NANDKUMAR..