चुनाव जीतना मकसद नहीं बल्कि “बदलाव” लाना है….

UP Special News

गोरखपुर  (जनमत) :- यूपी के गोरखपुर जिले के पीपरईच विधान सभा क्षेत्र में आगामी विधान सभा चुनाव के बीच जहाँ इस बार जनता बदलाव के लिए तैयार नज़र आ रही हैं वहीँ  अभो तक लोगो की माने तो जनहित और विकास कार्यो को लिए जनता दर दर भटकती ही रहीं वहीँ इस विधान सभा चुनाव में जनता एक ऐसे प्रत्याशी को  चुनना चाहती जो न केवल कर्मठ हो बल्कि क्षेत्र की समस्याओं से भली भाति अवगत भी हो. इसी कड़ी में  बसपा से जुड़े जमीनी नेता कैलाश जो ना सिर्फ नेता हैं बल्कि जनता के ज़मीनी रूप से काम करने के लिए तैयार भी नज़र आतें हैं. इन्होने न सिर्फ लोगो की सेवा का जिम्मा उठाया बल्कि  भावी प्रत्याशी और बसपा कैडर से जमीनी स्तर पर जुड़े नेता कैलाश  क्षेत्र के विकास और जनता के हित से भली भाँती अवगत हैं और क्षेत की समस्या और उसे दूर करने के लिए तत्पर भी नज़र आतें हैं.

वहीँ इस विधान सभा चुनाव में  इन्होने जनता से अपील भी  कि है कि इस चुनाव में न सिर्फ एक ऐसे नेता को चुना जाए जो क्षेत्र के विकास के लिए काम  करें बल्कि ऐसे नेता को चुनना भी जरूरी है जो उन समस्याओं को दूरे करने के लिए तैयार भी हो और हर प्रकार से जनहित के लिए काम करें.  इसी के तहत जनसम्पर्क कर  आगामी चुनाव में  भावी प्रत्याशी और बसपा नेता कैलाश ने  लोगो के मन की बात को सुनते हुए और क्षेत्र के विकास के साथ ही जनहित में काम करने का भरोसा दिलाया और इस चुनाव में एक मौका दिए जाने की बात कही और ज़मीनी स्तर पर काम करने का भरोसा भी दिलाया.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…