मथुरा (जनमत) :- यूपी में टेट परीक्षा को लेकर कुछ भी सही नहीं है। पहले जहां 28 नवंबर को पेपर लीक होने के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई थी। वहीं अब रविवार को हुई परीक्षा में भी सॉल्वर गैंग ने सेंधमारी कर दी। मथुरा की थाना हाईवे व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सॉल्वर गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये लोग सवा से डेढ़ लाख रुपया प्रति कैंडिडेट से वसूल कर उसके स्थान पर सॉल्वर बिठा देते थे। रविवार को हुई परीक्षा में भी मथुरा के परीक्षा केंद्रों पर सात सॉल्वर बिठाए गए थे। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में पांच सॉल्वर हैं, बाकी अन्य लोग ठेकेदार हैं। ठेकेदार भी दो तरह के हैं। एक ठेकेदार जहां अपने स्थान पर पैसे देकर परीक्षा कराने के इच्छुक कैंडिडेट से संपर्क करते थे तो वही अन्य ठेकेदार पैसे लेकर परीक्षा मैं बैठने वाले मेधावी छात्रों को तलाश किया करते थे।
इसी के साथ ही पकड़े गए 10 लोगों में से एक आरोपी मथुरा का है तो वहीं बाकी 9 आरोपी राजस्थान के हैं। पकड़े गए सभी लोगों की उम्र 21 से 32 वर्ष के बीच में है। ये लोग एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थी का फोटो बदल कर सॉल्वर का फोटो लगा देते थे और उसे परीक्षा में बिठा दिया जाता था। पकड़े गए लोग राधा रिसोर्ट होटल के पास परीक्षा के बाद पैसों के बंटवारे करते हुए पकड़े गए हैं। इनके कब्जे से डेढ़ लाख रुपया नगद 10 मोबाइल 3 एडमिट कार्ड डुप्लीकेट आंसर की बरामद की गई हैं। जिन सात लोगों के स्थान पर सॉल्वरों को बिठाया गया था। पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी हुई है। इसके साथ ही गिरोह के अन्य लोगों को भी तलाश किया जा रहा है।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- SAYYED JAHID…