देश/विदेश (जनमत) :- यूपी सहित पांच राज्यों में चुनाव के ऐलान के बाद जहाँ नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी हैं वहीँ कई बड़ी पार्टी के नेता भी इस दौरान अपना ठौर बदलने को आतुर नजर आतें हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है। इसके लिए सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों का भी एलान कर दिया है। राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने कांग्रेस पार्टी को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है,इसी के साथ ही इसे अपने ट्विटर पर भी ट्विट कर लोगो को इसकी जानकारी दे दी है .
इसी के बाद अब उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकले लगाई जा रही है. आरपीएन ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम और उससे जुड़े पदों को भी हटा दिया है। बताया जाता है कि आरपीएन भाजपा की तरफ से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनावी मैदान में होंगे। वहीँ इसी के साथ ही कई नेता भी उनके साथ दूसरी पार्टी का दामन थाम सकतें हैं.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…