जालौन (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन से है जहा जिला कारागार के बाहर बुधवार की देर शाम बंदी रक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने पीएससी के जवान पर तमंचे से दो गोलियां दाग दी। इस घटना में पीएससी जवान बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। फायरिंग की आवाज सुनकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
वहीँ मौके पर कई पुलिस के आलाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। जिले के उरई जिला कारागार के मुख्य गेट पर तैनात 45 बटालियन पीएसी का जवान अभिषेक शर्मा जिला कारागार के बाहर ड्यूटी कर रहा था। जिला कारागार का बंदी रक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह पहुंच गया और वह अभिषेक से किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि वीरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने पास रखें तमंचे से अभिषेक के ऊपर एक के बाद एक करके दो फायर कर दिए।जिसमें अभिषेक ने अपने आप का बचाव करते हुए दौड़ लगा दी। जिससे गिर जाने से उसके हाथ पैर में चोट आ गई। वही इस फायरिंग से जिला कारागार में हड़कंप मच गया।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- VISHNU PANDEY…