हिस्ट्रीशीटर की दबंगई, पुलिस नहीं कर रही पीड़ित की मदद

CRIME UP Special News

बदायूँ(जनमत):- सरकार के भयमुक्त समाज के फरमान  को ठेंगा दिखाकर लोगों को डराना धमकाना अब आम बात हो गई है और खाकी भी मदद करने के वजाय पीड़ितों का ही उत्पीड़न कर अपनी पीठ थपथपा रही है ! ऐसा ही एक मामला सामने आया है जनपद बदायूँ में जहां एक क्रिमिनल ने एक शख्श को जान से मारने की धमकी दी है जिसका धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है !  थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव दहगवां निवासी मेहदी हसन ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में गांव के ही हिस्ट्रीशीटर सद्दाम से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है !

मेहंदी हसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि  हिस्ट्रीशीटर सद्दाम पुत्र आसिफ के द्वारा उनके मोबाइल पर बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है इस संबंध में थाना जरीफनगर जाकर उसने शिकायत की लेकिन पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की ! जबकि हिस्ट्रीशीटर सद्दाम का धमकी भरा  ऑडियो व वीडियो उसके  पास मौजूद है इसके बावजूद भी थाने की पुलिस उस पर कार्रवाई करने से कतरा रही है ! अब ये देखना है कि समय रहते पुलिस इस पर कार्रवाई करती है या कोई बड़ी घटना का इंतजार करेगी !

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Kuldeep Saxena