पुलिस ने प्रेमी युगल को दिलाएं “सात फेरे”…

UP Special News

 अयोध्या (जनमत) :-   एटा के युवक सूरज को अयोध्या की युवती से प्यार हो गया पहले तो वर और वधू दोनों परिजन पक्ष में नहीं थे परंतु पुलिस की सराहनीय पहल लंबी,मान-मनौव्वल और बालिग बच्चों के भविष्य को देख हंसी ख़ुशी राजी हो गये वर-वधू के परिजन।अयोध्या पुलिस की सराहनीय पहल की हर तरफ हो रही प्रशंसा। नव दंपति प्रेमी युगल परिजनों के डर से घर से हुए थे फरार पुलिस ने बरामद कर कराई शादी। वर वधु पक्ष दोनों समधी ने लगाया एक दूजे को गले।दरसअल एटा के रहने वाले प्रेमी युवक सूरज की अयोध्या में आकर अपनी प्रेमिका से साथ शादी रचाई है।वही ये शादी अयोध्या कोतवाली के प्रभारी दीपेंद्र कुमार पांडे और व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता के द्वारा हिंदू रीति रिवाज से स्वजाति प्रेमी युगल वर-वधु को विवाह के बंधन में हनुमान गुफा मंदिर में रीति रिवाज से साक्षी बने अयोध्या कोतवाली के प्रभारी व साक्षी बने बड़ी तादाद में अयोध्या के संभ्रांत नागरिको के समक्ष शादी संपन्न कराई गई.

पुलिस के सामने प्रेमी युगल के सात फेरे लेते ही गूंजी तालियां ,शादी हनुमान गुफा मंदिर में अग्नि को साक्षी मानकर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के वासुदेव घाट स्थित हनुमान बाग में मांगलिक कार्यक्रम हुआ।अयोध्या के संभ्रांत नागरिक ने दिया नवदंपत्ति को आशीर्वाद।इस दौरान एटा से आए प्रेमी युवक सूरज ने सभी को धन्यवाद दिया।इस शादी को सपन्न करने वाले व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि मै दोनों के उज्जवल भविष्य की हम कामना करते हैं। यह संदेश अयोध्या से जाना चाहिए. लड़की विदा होकर यहां से जा रही है। मान सम्मान के साथ वर पक्ष रखें।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- AZAM KHAN….