बलरामपुर (जनमत) :- यूपी के बलरामपुर में एक करोड़ बीस लाख रुपए की लागत से बनाए गए गौशाला की स्थिति बद से बदतर नजर आ रही है। यह गौशाला गौवंशो के लिए मौत का कुआं बन गया है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार ने छुट्टा जानवरों के लिए लाखों रुपए खर्च कर जिले में पशु आश्रय केंद्र बनाने की जिम्मेदारी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को दिया । लेकिन बनाए गए पशु आश्रय केंद्र की स्थिति बद से बदतर नजर आ रही है ।
आपको बता दे कि बैजपुर खुटेहना में बने पशु आश्रय केंद्र का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया तो वहां की स्थिति बद से बदतर नजर आई, तस्वीरें भी देखकर आप दंग रह जाएंगे। दम तोड़ते कई गौवंश जिंदगी और मौत के बीच दर्दनाक सांसें गिनते नजर आए। और कई गौवंश की लाशे कौव्वे नोचते नजर आए। जेसीबी मशीन से किए गड्ढे उसमें बेदर्दी से फेंके गए गौवंशो की लाशें इन्सानियत को शर्मशार करती नजर आ रही थी। यहां गोवंश के लिए बनाए गए गौशाला की स्थिति देखते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जब जिले की एक गौशाला का यह हाल है तो जनपद के और गौशाला का हाल क्या होगा यह यही से अंदाजा लग रहा है। गौशाला की स्थिति देखकर हिंदू जनमानस में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है। इस मामले पर पशु चिकित्सा अधिकारी ने दबी जुबान से बताया कि चारे के अभाव में इन बेजुबान पशुओं की आए दिन मौत हो जाती है। जिसके लिए पशु चिकित्सा अधिकारी ने जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र भी भेजा है। फ़िलहाल आए दिन बेजुबान जानवरों को जान गंवानी पड़ रही है । इसके लिए जल्द ही जिम्मेदारों को आवश्यक कदम उठाने की ज़रुरत नज़र आ रही है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- GULAM NABI…