हरदोई(जनमत):- हरदोई में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थानीय आईटीआई कालेज से मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक करने हेतु आयोजित महिलाओं एवं बालिकाओं की मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
स्कूटी जागरूकता रैली को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा आगामी 23 फरवरी 2022 को होने वाले विधान सभा सामान्य निर्वाचन में सभी जनपदवासी देश के उज्जवल भविष्य एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए शतप्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में प्रतिभाग करें। उन्होने कहा कि जनपद के पुरूष, महिला, युवक-युवतियां एवं छात्र-छात्रायें संवैधानिक अधिकार के अन्तर्गत मतदान जरूर करें।
रैली के शुभरम्भ के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 सदानन्द गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहें। रैली आई0टी0आई0 परिसर से बैण्ड-बाजे साथ प्रारम्भ होकर सिनेमा चौराहा, बड़ा चौराहा, नमाईश चौराहा होते हुए गांधी भवन परिसर में समाप्त हुई, रैली में भारी संख्या में महिला, बालिकाओं, छात्राओं आदि ने भाग लिया।