लखनऊ(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मंडल रेल प्रबंधक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने लखनऊ मण्डल के शाखाधिकारियों के साथ गोंडा – गोरखपुर रेल खण्ड का विन्डों टेलिंग निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्टेशन भवन, समपार फाटकों, पुलों, स्टेशन यार्ड, सिग्नल पॉइंट्स इत्यादि को देखा।
मंडल रेल प्रबंधक ने शाखाधिकारियों की उपस्थिति में गोंडा जं0 तथा गोरखपुर जंक्शन स्थित ’एकीकृत क्रू लाबी’ का संरक्षा निरीक्षण किया। एकीकृत क्रू लाबी में ’काउंसलिंग’ पंजिका, ’फाग’(कोहरा) पंजिका, ’साइन आन एवं साइन आफ’ पंजिका, ’स्पेड’ पंजिका, ’रैण्डम ब्रेथ एनालाइजर’ पंजिका एवं कर्मचारी परिवाद पंजिका का गहन निरीक्षण किया तथा पैनल रूम को देखा।
इस दौरान उन्होने ट्रेन संचलन से जुड़े सहायक लोको पायलट एवं लोको पायलट को शंटिंग के दौरान तथा कोहरे के मौसम में सुरक्षित एवं सरंक्षित गाड़ी संचालन हेतु डयूटी पर आने से पूर्व पूर्ण विश्राम का उपभोग करने तथा डयूटी के दौरान उनकों आने वाली समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों एवं सुपरवाइजर्स को निर्देश दिया तथा डियूटी के दौरान काम आने वाले संरक्षा उपकरणों तथा उसकी कार्यशीलता का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने बरुआचक, मनकापुर , चुरेब एवं बभनान स्टेशन पर संरक्षा के दृष्टिगत स्टेशन यार्ड व सिगनल पॉइंट्स को देखा तथा गेट सं0 222 ए पर कार्यरत गेटमैन की कार्यशीलता एवं सजगता को परखा।
इसके पश्चात बस्ती स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत स्टेशन अधीक्षक, सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, गुड्स साइडिंग इत्यादि का निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर टावर वैगन पर उपस्थित कर्मियों द्वारा किये जा रहे विद्युतीकरण अनुरक्षण कार्य की कार्यशीलता एवं सजगता को देखा।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/प्रथम ,वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर , वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0, वरिष्ठ मण्डल विद्दयुत इंजीनियर (ऑपरेशन), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी ,वरिष्ठ मण्डल परिचालन /सा0 , स्टेशन निदेशक/ गोरखपुर एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Posted By:- Amitabh Chaubey