मथुरा(जनमत):- पूरा मामला मथुरा बरसाना के राधारानी मंदिर प्रांगण का है । जी हां बरसाना का विश्व प्रसिद्ध लाडली जी मंन्दिर। जहां पर पुलिस के एक दारोगा ने राधारानी मन्दिर पर श्रद्धालुओं से भेंट ले रहे गोस्वामियों पर किसी बात को लेकर थप्पड़ मारना शुरू कर दिया और मंन्दिर प्रांगण से धक्के देकर बाहर निकाल दिया।
बरसाना में विश्व प्रसिद्ध लाडली जी मंन्दिर की मान्यता समूचे विश्व में मानी है देश दुनिया के लाखों करोड़ों श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं मंन्दिर के सेवायत गोस्वामी कुछ महिला श्रद्धालुओं से गाय के आटा और राधारानी मंन्दिर पर सेवा करने के लिए दक्षिणा ले रहे हैं| और महिला श्रद्धालु एक एक करके दक्षिणा देकर पांव छूकर आशीर्वाद लेकर खुशी खुशी से दक्षिणा दें भी रही है|
फिर क्या बरसाना थाना में तैनात एक एसएसआई दरोगा जो कि बरसाना कस्बा चौकी इंचार्ज राम अवध यादव हैं वह गोस्वामी कुछ कहता है फिर थप्पड़ मारना शुरू कर देता है उन्हीं महिला श्रद्धालुओं के सामने जो कि उस सेवायत के पैर छूकर आशीर्वाद लें रही थी| यह बरसाना पुलिस के दरोगा की दबंगई को साफ दर्शाता है कि आखिर विश्व प्रसिद्ध बरसाना के राधारानी मंदिर में सुरक्षा के लिए जो पुलिस होनी चाहिए वहीं पुलिस श्रद्धालुओं के सामने मन्दिर के सेवायत को धक्के मारकर भगा रही है।
सार्वजनिक स्थान और विश्व विख्यात जगह पर ऐसी घटना पुलिस के दरोगा की कार्यशैली पर कहीं ना कहीं सवाल जरूर छोड़ रही हैं.. मंन्दिर के इन गोस्वामियों द्वारा इस घटना का विरोध किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थान और पवित्र स्थान पर पुलिस को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए।