लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब सभी की निगाहें तीसरे चरण पर है। यही कारण है कि सभी बड़े नेताओं ने तीसरे चरण की सीटों की तरफ अपनी नजर कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में चुनावी रैली की। यहां उन्होंने कहा कि जब हम नौजवानों को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का काम करते हैं तो सपा चुनाव आयोग को शिकायत करती है। हम एक करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दे रहे हैं, सरकार बनेगी और अगले 5 वर्ष में 2 करोड़ नौजवानों को टैबलेट और स्मार्टफोन बांटने का काम किया जाएगा।अखिलेश ने कहा, ‘बसपा के लोग रास्ते से भटक गए हैं। वो याद है भाजपा बहुत घर-घर जाकर प्रचार कर रही थी। और शहरों में इनके बड़े नेता थूक लगाकर पर्चे बांट रहे थे। अब वो प्रचार बंद हो गया।
साथ ही जानकारी दी कि वो इसलिए बंद हो गया क्योंकि जब ये घरों में गए तो लोगों ने खाली सिलेंडर दिखा दिए। बाबा साहब के रास्ते से भटक गए हैं। उनकी सरकार तो बननी है। न ही कांग्रेस की सरकार बननी है। इसलिए कोई भी गलती नहीं करना।अखिलेश ने कहा, ‘ये कहते हैं कि हम लोग समाजवादी नहीं है, हम लोग तमंचावादी हैं। कहते हैं कि तमंचावादियों ने तमंचे के कारखाने लगाने थे। तमंचे का लाइसेंस देख लेना, किसके पास है। मेरे पास तो कोई लाइसेंस नहीं है। अगर किसी के पास तमंचा है तो आप जानते होंगे किसके पास है।’ इसी के साथ ही और हमले किये और बताया कि जल्द ही इनकी सत्ता बदलने वाली है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- AMITABH CHAUBEY…