कानपुर देहात (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में चुनावी शंखनाद होने का बाद जहाँ चुनाव को लेकर आमजनमानस में कौतुहल देखने को मिल रहा है वहीँ दूसरी तरफ प्रदेश के कानपुर देहात जिले की विधानसभा रसूलाबाद में एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला जहाँ गणेवा ग्राम के लोगो ने इस चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. ग्रामीणों के मुताबिक इस गांव में कोई भी जनप्रतिनिधि कभी हमारे हालात जानने नहीं आता इतना ही नहीं साहब गांव की सड़कें तो इतनी खराब है कि आए दिन किसी न किसी के हाथ पैर में चोट लगती ही रहती है गांव के हालात कुछ इस कदर हैं बिजली की समस्या है तो कहीं पानी की समस्या है साफ सफाई की भी बहुत बड़ी समस्या है अब ऐसे में लगातार कई जगह शिकायत करने के बाद भी ग्रामीणों की एक ना सुनी गई वहीँ चुनाव आने के बाद तो मानो नेताओं की बाढ़ सी आ गयी जिसके बाद ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने का फैसला लिया है.
इसी के साथ ही गांव के लोगों ने गांव के बाहर चुनाव बहिष्कार का बोर्ड लगा दिया ग्रामीणों के मुताबिक गांव में आए दिन कोई न कोई बीमार रहता है और बिजली और सड़कों की भी समस्या लगातार बनी रहती है. रोजमर्रा की जिंदगी में ऐसी समस्याएं लोगों की हालत खस्ता कर रही है वहीँ इस दौरान किसी भी दल या पार्टी का कोई भी नेता आज तक इस गांव में ग्रामीणों का हालचाल लेने तक नहीं पहुंचा. गौरतलब है कि 20 फरवरी को इस गांव के लोग वोट डालने के लिए मतदान स्थल तक जाते हैं या चुनाव बहिष्कार कर अपनी नाराज़गी जाहिर करते हैं ये जरूर देखने वाली बात है, लेकिन लोकतंत्र के इस पर्व से लोगो की दूरी कहीं न कहीं मायूस जरूर करती है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- AKHILESH TRIVEDI…