महराजगंज(जनमत):- सिसवा स्टेट व भाजपा नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अंकित बाबू ने जनसंपर्क कर माननीय मोदी व योगी के नीतियों व जनता के लिए किए कार्यो को जनता के बीच चर्चा करते किया| आगे उन्होंने कहा कि पहले बिजली की भी जाति और मजहब होती थी।
ईद और मोहर्रम होता था तो बिजली आती थी और होली-दिवाली पर नहीं आएगी। आज ऐसा भेदभाव नहीं है। आज चाहे होली-दिवाली हो या ईद-मोहर्रम या क्रिसमस या शिवरात्री सबको बिजली देना का कार्य डबल इंजन की सरकार ने किया है।
योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 5 साल पहले हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं थी हमारी बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती थी, जहां माफियाओं का राज्य था। लेकिन यह जो बुलडोजर खड़ा है यह बुलडोजर माफियाओं की छाती पर चढ़ने का प्रतीक है।
पिछली सरकारों ने बुंदेलखंड के हर जिले में तमंचा बनाने का काम किया था। लेकिन मोदी और योगी कि सरकार ने लड़ाकू विमान बनाने का काम किया है और साथ ही साथ भाजपा सरकार ने 41 हजार 400 किसानों का कर्ज माफ किया है।
Posted By:- Amitabh Chaubey