सीएम योगी ने मिल्कीपुर और बीकापुर में जनसभा को किया संबोधित

UP Special News राजनीति

अयोध्या(जनमत):- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में अयोध्या भी शामिल है।तो वही रामनगरी में राजनीतिक दलों के दिग्गजों के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं।उसी कड़ी में आज सीएम योगी ने मिल्कीपुर और बीकापुर में जनसभा को संबोधित किया।भाजपा मिल्कीपुर के प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ व बीकापुर के प्रत्याशी डॉ0 अमित सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत में कहा कि पांचवे चरण के चुनाव प्रचार का आरंभ रामनगरी अयोध्या से कर रहा हूं|

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में जिक्र करते हुए कहा कि रामजन्म भूमि मामले में कांग्रेस सरकार ने राम मंदिर पर ताला लगवाया था। वहीं समाजवादी पार्टी ने रामभक्त कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं थी।सीएम ने कहा पूरी दुनिया आज अयोध्या की ओर देख रही है। अयोध्या का मतलब राम मंदिर से है। अगले वर्ष तक यह भव्य मंदिर बनकर तैयार होगा। अयोध्या को भव्य नगरी के रूप में स्थापित करना है तो यूपी में भाजपा की डबल इंजन की ही सरकार रहनी चाहिए। 2017 के पहले आपको बिजली भी नहीं मिलती थी। ईद और मोहर्रम पर यूपी में बिजली आती थी और होली दिवाली पर कटौती होती थी।

अयोध्या का दीपोत्सव भी सभी ने देखा है। गरीब के घर में दीपक बनता है फिर जब वह जगमगाता है तो पूरी दुनिया उसे देखती है। अयोध्या को उसके गौरव के साथ जोड़ने के लिए ही आपके बीच में मैं आया हूं।अगले वर्ष तक बनकर तैयार होगा भव्य मंदिर सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान श्रीराम के मंदिर का शिलान्यास किया था। अगले वर्ष तक वहां भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या को सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित किया जाना है तो उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार रहनी चाहिए। दुनिया इसी भाव से आपकी तरफ देख रही है।

उन्होंने कहा कि हम अयोध्या की पांचों सीटें जीतेंगे और प्रदेश में 325 सीटों पर विजय होंगे।उन्होंने कहा कि ज्यादा सीटें जीतकर मजबूत और दमदार सरकार बनाएंगे।सीएम ने लोगों से पूछा कि सभी को 2017 से पहले सपा शासनकाल याद है। जब प्रदेश में गुंडों का राज था। लोगों को अपने पर्व मनाने की छूट नहीं होती थी। लोगों में मन में अपराधियों का भय था।सीएम बोले कि भारत में बनी वैक्सीन समय से लोगों को मुहैया कराई गई। इसको प्रदेश की सरकार ने मेगा कैंप लगाकर लोगों को निश्शुल्क उपलब्ध कराया गया। उन्होंने वैक्सीन के लिए भारत सरकार और पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया।सीएम योगी ने रामजन्म भूमि मामले का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने राम मंदिर पर ताला लगवाया था। वहीं समाजवादी पार्टी ने रामभक्त कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं थी।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Azam Khan