अमेठी (जनमत) :- यूपी के अमेठी जिले में राहुल गांधी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। यहां उन्होंने कहा कि इस चुनाव में नरेंद्र मोदी जी भाषण कर रहे हैं। इन भाषणों में वो रोजगार की बात क्यों नहीं करते हैं। बीएचईएल बेच रहे हैं, एचएएल बेच रहे हैं, तेल की कंपनियां बेच रहे हैं, एयर इंडिया बेच दी। मगर अपने भाषणों में ये क्यों नहीं कहते कि मैंने 2014 में वादा किया था, मैंने इतने युवाओं को रोजगार दिलवाया और आने वाले समय में इतने रोजगार और देने जा रहा हूं। वो ऐसा इसलिए नहीं कहते क्योंकि पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं।
पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि देश का प्रधानमंत्री वोट लेने के लिए कुछ भी बोल जाएगा। पूरा देश जानता है कि नरेंद्र मोदी ने किसानों की आमदनी दुगनी करने का वादा किया था। फिर तीन काले कानून लागू किए। इनका लक्ष्य है कि जो आज किसान को मिलता है वो उससे छीना जाए और हिन्दुस्तान के दो-तीन अरबपतियों को दे दिया जाए।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…