बलरामपुर (जनमत) :– भारतीय जनता पार्टी की बलरामपुर सदर से प्रत्याशी पल्टूराम समर्थन’ में आयोजित जनसभा रेणुका नाथ मंदिर 71 क्षेत्र में दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष,गायक सांसद मनोज तिवारी ने सम्बोधित कर 3 मार्च को कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशियों को विजई बनाने की अपील की । उन्होंने कहा कि पांच चरण के मतदान में एनडीए भाजपा के पक्ष में लोगों ने भारी मतदान किया है सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमारे प्रत्याशी सुपर हीरो बनकर निकलेंगे बाकी के लोग डबल जीरो बनकर निकलेंगे,10 मार्च को भाजपा का डंका बजेगा उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण हमारी प्रतिबद्धता है प्रदेश में गरीब का जीवन सुशासन के जरिये बदला है बिजली,गैस सिलेंडर, शौचालय गरीबों को दिये गये हैं और आने वाले समय में होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर हर घर नल योजना के माध्यम से सभी घरों में जल पहुँचाया जायेगा । आज प्रदेश के हर जनपद में मेडिकल कालेज खोले जा रहे हैं प्रदेश के नागरिकों में खुशहाल जीवन के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
आज ग्रामीणों को 20 घंटे और मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली देने का कार्य किया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की भावना के साथ प्रत्येक वर्ग के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्य किया जा रहा है दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी ने कहा जनसभा में 71 क्षेत्र के उमड़ी भीड़ ने 10 मार्च के नतीजे तय कर दिये है और ये साफ साफ दिख रहा है कि विपक्ष का सूपड़ा साफ हो रहा है इस चुनाव में सपा बसपा कांग्रेस कही नही टिक रही है हमारी भाजपा की सरकार ने आतंकवाद, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य किया है। भाजपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से विशेष आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी 3 मार्च तक बिना विश्राम किये लग जाइये । उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए,भयमुक्त जीवन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कार्य किया है । उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह पूर्व सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी उदासीन संगत बेलापुर के महंत बृजानंद जी महाराज व आमजनमानस की उपस्थिति रही ।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- GULAM NABI…