रामपुर (जनमत) :- रामपुर जिले के शाहबाद का कस्बे के लखी बाग स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर वा दूरदराज के लोगों ने जलाभिषेक किया शिव भक्तों ने श्रद्धा से शिवलिंग पर धतूरा, भांग ,दूध ,शहद चढ़ाया और मनवांछित वर मांगा वहीं आज सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ सर में जुटना शुरू हो गई हर हर महादेव के उद्घोष के साथ लोगों ने भगवान शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और अपनी अपनी मनोकामनाएं मांगी वही हरिद्वार और गढ़मुक्तेश्वर से कावड़ लेकर आए श्रद्धालुओं ने भी बाबा भोले पर अपनी चढ़ाई कावड़ चढ़ाई।
लखीबाग शिव मंदिर की विशेषता बताते हुए वहां के महंत ने बताया कि यह प्राचीन मंदिर हजारों साल पुराना मंदिर है कुछ समय पहले यह अपने अस्तित्व खो गया था लेकिन तत्कालीन रामपुर नवाब ने इस मंदिर की खुदाई कराकर इस मंदिर का निर्माण कराया कर इस मंदिर की महानता और ज्यादा अधिक बढ़ गई और लोग दूर-दूर से इस मंदिर पर आने लगे आस्था का केंद्र माने जाने वाला है लख्खी शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…
REPORT- ABHISHEK SHARMA…