बीजेपी की सरकार में सभी धर्म को मिला “सम्मान”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- यूपी में  विधान सभा चुनाव के  बीच बीजेपी प्रवक्ता एस एन सिंह  ने पार्टी का पक्ष रखते हुए जानकारी दी कि  इस बार का चुनाव विकास का चुनाव है,योजनाओं का चुनाव है,लाभार्थी वर्ग का चुनाव है ।उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जो 5 साल में विकास के कार्य किए गए हैं -सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे की आवाज को बुलंद करते हुए आज प्रदेश की जनता ने विकास को चुना , घोर परिवार वादियों अपराध और आतंकवादियों को साथ देने वाले समाजवादी पार्टी को लोगों ने नकार दिया ।

प्रदेश की जनता ने तुलना किया कि किस तरह से समाजवादी पार्टी की सरकार में हत्या,अपहरण और महिला अत्याचार आए दिन हुआ करते थे किसी ने किसी जिले में कर्फ्यू लगा रहता था ,लोगों का जीना मुहाल था लेकिन आज जब से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है 5 साल में एक भी दंगे नहीं हुए पारदर्शी और ईमानदार सरकार है , जो गांव गरीब किसान महिला सुरक्षा सभी के कल्याण की चिंता कर रही है.

प्रदेश की जनता तुलना कर रही है कि किस तरह से पहले पर्ची पर सरकार चलती थी और परिवार का पेट भरा जाता था ।बीजेपी की सरकार में जो भी योजनाएं बनी वह क्षेत्र जाति धर्म को देखकर नहीं बनी उन योजनाओं का लाभ सभी जाति व धर्म को मिला है इसी का नतीजा है कि आज प्रदेश का पूरा लाभार्थी वर्ग बीजेपी के साथ खड़ा है जिस तरह से 2017 में प्रदेश की जनता का स्नेह प्रेम व आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिला था वही स्नेह प्रेम और आशीर्वाद एक बार 2022 से मिलने जा रहा है .आज का उत्तर प्रदेश भयमुक्त, दंगा मुक्त ,अपराध मुक्त ,भ्रष्टाचार मुक्त है आज का नया उत्तर प्रदेश विकास युक्त व सुरक्षा युक्त है लोगों ने दंगाइयों को छोड़कर विकास को गति देने वाले भारतीय जनता पार्टी पर अपना आशीर्वाद दिया है ।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…