देश/विदेश (जनमत) ;- 10 मार्च को चुनाव मतगणना से पहले आए एग्जिट पोल ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को राज्य चुनाव परिणामों से पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। 40 सदस्यीय विधानसभा सीटों वाले गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान हुआ था। सोमवार को आए अधिकतर एग्जिट पोल्स में गोवा में कांग्रेस-भाजपा के बीच कड़ी टक्कर बताई गई है। ऐसे में प्रमोद सावंत का एग्जिट पोल के एक दिन बाद पीएम मोदी के मुलाकात करना काफी अहम माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि प्रोमद सावंत ने गोवा में सत्ता बनाए रखने की पार्टी की संभावनाओं के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी।
पीएम मोदी से मिलने के बाद प्रमोद सावंत ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से चुनावों को लेकर चर्चा की। प्रमोद सावंत ने कहा, मैंने आज पीएम मोदी से मुलाकात कर चुनावी चर्चा की। हम अधिकतम सीटों के साथ सरकार बनाएंगे। मुझे लगता है कि एक बार फिर से मुझे सेवा (गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में) करने का मौका दिया जाएगा । अगर भाजपा ने ऐसा कहा है (मुख्यमंत्री के रूप में उनकी उम्मीदवारी), तो यह जरूर होगा। भाजपा जैसा कहती है वैसा ही करती है।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…