पटना (जनमत) :- बिहार मंत्रिमंडल ने पहली बार अपराध करने वालों और छोटे गैर-वाणिज्यिक वाहनों में कम मात्रा में शराब ले जाने वालों के लिए इसे कम सख्त बनाने के लिए राज्य के शराब निषेध कानून में बदलाव को मंजूरी दी है। संशोधित धाराएं राज्य विधानसभा की मंजूरी के बाद लागू होंगी। नए संशोधनों में प्रस्ताव है कि कम मात्रा में शराब ले जाने वाले छोटे गैर-व्यावसायिक वाहनों को जुर्माना लगाने के बाद छोड़ा जा सकता है। मौजूदा कानून के तहत ऐसे वाहनों को जब्त कर नीलाम किया जाता था। प्रस्तावित संशोधनों में वसूली के स्थानों पर शराब को नष्ट करने के लिए जिलाधिकारियों को सशक्त बनाने का प्रयास किया गया है। इससे पहले जिला प्रशासन को इसके लिए सरकार से अनुमति लेनी पड़ती थी। उन्हें नष्ट करने का इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड रखना होगा।
अधिकारियों के अनुसार नए संशोधन सहायक उप-निरीक्षक रैंक के अधिकारियों को उन परिसरों को जब्त करने का अधिकार देंगे जहां शराब बरामद की गई है। वर्तमान में, केवल उप-निरीक्षकों के पास ही ऐसी शक्तियां हैं। आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पहली बार शराब पीते हुए पकड़े जाने वालों को राहत देने के लिए अदालतों की जरूरत नहीं होगी। एक बार फिर से कानून में संशोधन होने के बाद, मजिस्ट्रेट या डिप्टी कलेक्टर या उनके रैंक या उससे ऊपर के अन्य अधिकारी पहली बार अपराधियों को जमानत दे सकते हैं। वर्तमान में, शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोग जेल में हैं और उन्हें अदालतों से जमानत लेने की जरूरत है।
PUBLISHED BY- ANKUSH PAL…