अयोध्या(जनमत):- कवीन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय में 23 मार्च, 2022 को शहीद दिवस (क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू के शहादत दिवस) की स्मृति में ‘पुलिस मित्र अयोध्या‘ द्वारा ‘‘स्वैच्छिक रक्तदान शिविर’’ समय प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक पुलिस लाइन, जनपद-अयोध्या में आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में गोष्ठी की गयी।
जिसमें डॉ0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा को-आर्डिनेटर एन0सी0सी0/एन0एस0एस0 डॉ 0राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, पंकज अपर पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा रा0ज0भू0 जनपद अयोध्या, सरकार राजारमन द्वितीय कमान अधिकारी 63 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, श्रीमती ममता खत्री काउन्सलर रक्तकोष जिला चिकित्सालय जनपद अयोध्या, शांतिभूषण नायब सूबेदार 65 बटालियन एन0सी0सी0, सुश्री तजीम फातिमा एन0सी0सी0 ऑफिसर झुनझुनवाला पी0जी0कालेज, संजीव कुमार शुक्ला कार्यक्रमाधिकारी एनएसएस झुनझुनवाला पी0जी0 कालेज, उ0नि0 रणजीत यादव सदस्य पुलिस मित्र/प्रभारी सोशल मीडिया सेल परिक्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या के साथ रक्तदान, नेत्रदान व देहदान के जागरूकता के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।
उक्त गोष्ठी में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा उपस्थित सभी लोगों से अपने विभाग/संस्थान से सम्बन्धित पुलिस बल, एनसीसी/एनएसएस कैडेटस एवं छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने कहा कि-‘‘हम सभी को रक्तदान करना चाहिए, रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं होती है।
रक्तदान मानवता से परिपूर्ण एक पुण्य कार्य है। हम अपील करते हैं कि आप सभी 23 मार्च, 2022 को शहीद दिवस (क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू के शहादत दिवस) की स्मृति में ‘पुलिस मित्र अयोध्या‘ द्वारा पुलिस लाइन, जनपद-अयोध्या में आयोजित ‘‘स्वैच्छिक रक्तदान शिविर’’ में पहुंचकर रक्तदान करें।’’
Posted By:- Amitabh Chaubey