जालौन(जनमत):- जालौन पुलिस ने बैंक में घुसकर बैंक की दीवार को तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने चोरों के पास से बैंक से चोरी किए हुए मोबाइल फोन व उपकरण सहित 1 बैरल बंदूक व 17 जिंदा कारतूसों को बरामद किया हैं। आरोपियों के खिलाफ चोरी और गेंगस्टर की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि पूरा मामला जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के इंडियन बैंक का हैं जहां पर चोरों ने एक बैक को अपना निशाना बनाया। शातिर चोरों ने 10 मार्च को बैंक की दीवार को तोड़कर बैंक से मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित 1 बैरल राइफल सहित 17 जिंदा कारतूस पार कर दिए थे। बैंक जब सुबह अपने समय पर खुली तो बैंककर्मियों के होश उड़ गए। चोरी का मुकदमा उरई कोतवाली में दर्ज किया गया था। पुलिस ने घटना की जानकारी होती ही अपनी छानबीन शुरू कर दी थी और आज दोनों शातिर चोरों को बैंक से चोरी किए हुए सामान सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। वहीं चोरों ने पुलिस की पूंछताछ में बताया कि उन्होंने बैंक में घुसने के लिए ग्राइंडर, हथौड़ा, सुम्मी और सूजा का प्रयोग किया था। इसके बाद से वह समान लेकर फरार हो गए।
वहीं पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि उरई की डीवीसी की इंडियन बैंक शाखा में चोरी की सूचना मिली थी। जिसमें सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि 2 चोरों ने बैंक में घुसने के लिए ग्राइंडर का प्रयोग किया गया था इसी घटना के अनावरण के लिए एसओजी, सर्विलांस व उरई कोतवाली पुलिस ने चोरों के पास से पूरी रिकवरी कर समान बरामद कर लिया है। दोनो चोरों का आपराधिक इतिहास भी है और इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की जाएगी।
Posted By:- Amitabh Chaubey
Reported By:- Vishnu Pandey