हरदोई (जनमत):- हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र के गुरुगुज्जा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सिपाही के साथ कुछ दबंग लोग मारपीट कर रहे हैं।मारपीट में वर्दी भी फटी हुई है।इस संबंध में शहर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पूरे मामले की पूछताछ और कार्यवाई की जा रही है। शहर कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया कि कोतवाली शहर क्षेत्र के गुरूगुज्र्जा गांव के पास डायल 112 पुलिस जा रहे थे। इसी बीच दो व्यापारियों के बीच कहासुनी हो गई।
कहासुनी के बाद हमलावर व्यापारियों ने सिपाही राहुल गौतम व होमगार्ड नीरज अवस्थी के साथ मारपीट शुरू कर दी।जिसमें एक की वर्दी भी फट गई है।इस तरह का मारपीट और धक्का-मुक्की का लाइव वीडियो भी लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
इस वीडियो की जानकारी होते ही कोतवाली शहर पुलिस मौके पर पहुंच कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। एसपी के मुताबिक इस विवाद के पीछे क्या वजह रही है इसकी छानबीन की जा रही है और सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Posted By:- Amitabh Chaubey
Reported By:- Sunil Kumar