सिद्धार्थ नगर (जनमत) :- यूपी के सिद्धार्थ नगर के बांसी तहसील क्षेत्र के ग्राम पिपरा पडरुपूर मे रविवार को लगभग एक बजे कई लकडी के जर्जर विद्युत पोल गिर गये इन पोलो के गिरने से विद्युत तार टूट कर सडकों व खेतो मे बिखर गये मौके पर कुछ ग्रामीण मौजूद थे जिन्होंने बताया की ऐ लकडी के विद्युत पोल लगभग कई वर्षों पुराना है ऐ पोल पूर्ण रूप से सड चुके है व तार भी जर्जर हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया हम लोगो ने तहसील दिवस में कई बार शिकायत किऐ फिर भी विद्युत विभाग के द्वारा कोई कार्य नही कराया गया है। इस पूरे मामले को लेकर आज सैकडो की संख्या मे ग्रामीण बांसी मे विद्युत अधिशासी अभियंता कार्यलय के सामने धरने पर बैठ गये ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुऐ कहा की विभागीय उदासीनता के कारण नही बदले जा रहे है विद्युत पोल व तार कई बार गांव मे विद्युत तार के कंरट की चपेट मे गांव के बच्चे महिला व पशु आ चुके है।
इसके चलते फसल पूरी तरह पकी नही थी नही तो कल पूरा फसल जल कर राख हो गया होता इस पूरे मामले मे एस डी ओ रीतेश कुमार विद्युत बिभाग बांसी ने बताया की दो वर्ष पूर्व ही इस्टीमेट बना कर भेज दिया गया है अभी तक इस्टीमेट पास नही हुआ है इस वजह से हम कुछ कर नही सकते लेकिन फिर भी हम कोशिश कर रहे की ऐमेनडार मे कुछ हो तो जल्द ही उस कार्य को पूरा करा दूगा।
REPORT- DHARMVEER..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..