मेले में हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव और फायरिंग…

UP Special News

एटा  (जनमत) :- यूपी के एटा मारहरा थाना क्षेत्र के गांव भुरगवां में चल रहे मेले के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया झगड़े ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया जिससे दोनों पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई जिसमें आधा दर्जन लोग पथराव में घायल हो गए सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर किया शांत।दरसल ये घटना मारहरा थाना क्षेत्र के गांव भुरगवां में बीती रात गांव में लगे मेले में दो पक्षों में झगड़ा हो गया । झगड़े को रात में स्थानीय लोगों द्वारा दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करा दिया था। सुबह होते ही दोनों पक्ष दोबारा से आमने सामने भिड गए जिसमे दोनों पक्षों में पहले मारपीट हुई फिर जमकर पथराव हुआ उसके बाद विवाद और बढ़ गया जिसके चलेते दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो गयी पथराव और मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए ।

जिसकी सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस के सामने भी ग्रामीण में पथराव बंद नही हुआ । ग्रामीणों का कहना है कि ये झगड़ा पिछले तीन बर्षों से मेले पर होता आ रहा है विवाद की बहज कुछ लोगों ने बताया कि पानी की बोरिंग लेकर है। जिसकी सूचना पर घटना स्थल पहुँचे एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनजंय सिंह कुशवाह ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर बबाल को शांत कराया और सभी घायलों को उपचार के लिए एटा मैडीकल कॉलेज भेजा जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है।वही अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया के गांव में लगे मेले में लाइट कटने को लेकर विवाद हुआ है जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा रात में शांत करा दिया गया था सुबह होते ही दोबारा से दोनों पक्ष आपस में फिर से भिड़ गए जिसमें पथराव और जमकर फायरिंग हुई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है सबूतों के आधार पर पत्थर बाज और फायरिंग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…