रामलला को दानदाता दे रहे दिल खोलकर दान

UP Special News

अयोध्या(जनमत):- रामनगरी अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है| वैसे ही वैसे दानदाता भी दिल खोलकर अनमोल चीजें चढ़ा रहे हैं। इस दौरान मध्य प्रदेश से आए हुए एक राम भक्त ने रामलला को 12 किलो की चरण पादुका और चांदी जड़ित चौकी भेट किया है। ट्रस्ट के सदस्यों ने उनका आभार भी व्यक्त किया है। बताते चले कि 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री ने मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी।

उसके बाद से अयोध्या में देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने लगा।हालांकि कोरोना काल में रामभक्तों की संख्या में कमी जरूर आई, लेकिन दान व चढ़ावे का सिलसिला जारी रहा।जिसकी जानकारी देते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता के मुताबिक मध्यप्रदेश के बाबूलाल महाजन, मुकेश महाजन, राजेश महाजन, विवेक महाजन, महेश कुमार महाजन सभी लोगों ने बाबूलाल के नेतृत्व में एवं स्थानीय स्वामी परमानंद मिश्र के निर्देशन में साढे 11 किलो का चांदी का चरण पादुका एवं राम जी के आभूषण श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य डॉ0 अनिल मिश्रा को ट्रस्ट कार्यालय में समर्पित किया।वही इस चांदी के चौकी पर नवरात्र में राम जन्म भूमि के अस्थाई मन्दिर में कलश स्थापित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि पूजा विराजमान रामलला के सामने होती है। नौ दिन तक गर्भ गृह में अनुष्ठान भी चलता है।जो कि रामनवमी तक जारी रहता है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Azam Khan