पुलिस अभिरक्षा से फरार 10 हजार का इनामी गिरफ्तार

CRIME UP Special News

हरदोई(जनमत):- हरदोई जिले में न्यायालय परिसर से एक शातिर अपराधी दो पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इसकी गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।यह शातिर दो दिन पहले न्यायालय में रिमांड के लिए लाया गया था जहां से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। इस मामले में शातिर समेत दोनों सिपाहियों पर शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी और दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया था।गिरफ्तारी के दौरान घेराबंदी करने वाली पुलिस टीम पर इसने फायर भी किये लेकिन पुलिस कर्मी बच गए।

शातिर के फरार होने का पूरा मामला कोतवाली शहर के न्यायालय परिसर का था।जहां अवैध असलहा रखने व चोरी के मामले के आरोप में गिरफ्तार किये गए जनपद खीरी के थाना मैगलगंज के इटारा गांव निवासी उपदेश कुमार उर्फ शिब्बू मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा को जिला अस्पताल से डॉक्टरी कराकर रिमांड के लिए लाया गया था।इस आरोपी को हरियावां के दरोगा अशोक कुमार ने पकड़ा था और सिपाही इंद्रपाल सिंह व राजेश कुमार की अभिरक्षा में न्यायालय रिमांड के लिए भेजा गया था जहां दोनों सिपाहियों की लापरवाही के कारण मौका पाकर वह भाग निकला था।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि फरार शातिर के ऊपर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था और गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई थी।एसपी ने बताया कि इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के बाद हरियांवां थाने के जतुली के गांधी उपवन के पास से इसकी घेराबंदी की गई तो पुलिस पार्टी पर इसने फायर कर दिया।पुलिस ने अपना बचाव करते हुए इसे गिरफ्तार किया है।इसके पास से एक तमंचा दो कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया है।एसपी ने बताया कि पुलिस इसे जेल भेज रही है।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey