उन्नाव (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने शनिवार को अजान विवाद पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि शहर के बीचोंबीच मस्जिद पर बहुत बड़ा माइक लगाकर जो अजान का प्रावधान रखा गया है, वह सर्वथा अनुचित है। नगर पालिका परिषद में बने मतदान केंद्र पर एमएलसी चुनाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे सांसद साक्षी महाराज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा सभी सीटें जीत रही है। मोदी के विकास व योगी के बुलडोजर की जीत है। लाउडस्पीकर पर अजान संबंधी सवाल पर सांसद ने कहा कि यह अनुचित है। अजान पर विवाद व्यर्थ का है। ध्वनि प्रदूषण को लेकर छात्र, संभ्रांत नागरिक मंदिर में लाउडस्पीकर व भागवत कथा पर विरोध दर्ज कराते हैं। मैं देशभर में जाता हूं इसलिए मुझे पता है।
उन्होंने कहा कि किसी की नींद में किसी को पढ़ाई में व्यवधान होता है। ये विवाद का विषय नहीं है। जनहित में जो आवश्यक है, वो ही होना चाहिए। कर्नाटक सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि निर्धारित आवाज की बाध्यता हुई है। इस मामले में बहस होगी और कोई परिणाम निकलेगा। वहीं, मंदिरों में लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा होने के मामले सामने आने पर कहा कि मुझे लगता है यह प्रतिस्पर्धा है। अगर उसका प्रतिबंध नहीं लगता है, तो प्रतिस्पर्धा रूप में अजान को रोकने का प्रयास है।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…