कतर्नियाघाट ( बहराइच ) :- बहराइच के कतर्नियाघाट क्षेत्र में गांव में गेंहू के खेत से निकल कर तेंदुए ने युवक पर छलांग लगादी । तेंदुए के युवक पर हमला करते ही आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया जिसपर तेंदुआ युवक को लहूलुहान कर जंगल की ओर भाग गया ।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा के निषाद नगर गांव में आज सुबह करीब 5.30 बजे युवक सुग्रीव 18 पुत्र रामराज गांव मे ही अपने खेत में शौच के लिए साइकिल से जा रहा था । तभी गेंहू के खेत में छिपा तेंदुआ अचनाल युवक के सामने आकर उसपर हमला कर दिया है । तेंदुए के हमले को देखते ही आसपास खेतों में गेंहू की फसल काट रहे लोग शोर मचाने लगे तभी तेंदुआ युवक को लहूलुहान कर जंगल की ओर भाग गया । परिवारीजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को जख्मी हालत में पीएचसी सुजौली में भर्ती कराया जहां से उसे सीएचसी मोतीपुर के लिए रेफर कर दिया गया । हमले में युवक के सिर , कंधा , पैर व चेहरे पर भारी जख्म आए हैं । वहीं दहशत में आए ग्रामीणों ने घटना की सूचना सूचना रेंज कार्यलय कतर्नियाघाट पर दी ।
REPORT- RIZWAN KHAN…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..