वेंकैया नायडू ने रामजन्मभूमि के मुख्य गर्भगृह में पत्नी संग किए “दर्शन”… 

UP Special News

अयोध्या (जनमत) :-  उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अयोध्या दौरे पर हैं। शुक्रवार को यहां पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने श्रीरामलला का दर्शन-पूजन किया फिर प्रजेंटेशन के माध्यम से मंदिर निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण से जुड़े हर पक्ष को गौर से देखा और खुश नजर आए। उपराष्ट्रपति ने रामलला का दर्शन करने के बाद हनुमानगढ़ी पहुंचे। हनुमानगढ़ी के प्रवेश द्वार  पर ही उनका वैदिक मंत्रोचारों के मध्य स्वागत किया गया । हनुमानगढ़ी में उन्होंने हनुमंत लला की आरती उतारी। हनुमानगढ़ी दर्शन पूजन के बाद उपराष्ट्रपति का काफिला सीधे सरयू तट पहुंचा जहां उन्होंने मां सरयू की पूजा-अर्चना की और आरती भी उतारी।

उपराष्ट्रपति ने राममंदिर निर्माण की प्रगति देखने के बाद रामजन्मभूमि परिसर के गर्भगृह में अपनी पत्नी के साथ दर्शन-पूजन किया.उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ राजयपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री, यूपी सरकार के मंत्री व भाजपा के कई नेता मौजूद हैं।उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर रामजन्मभूमि परिसर को भव्यता पूर्वक सजाया गया है। परिसर में पूरे दर्शन मार्ग से लेकर गर्भगृह को फूलों से सजाया गया है। दर्शन मार्ग पर उपराष्ट्रपति के स्वागत में रेड कारपेट बिछाया गया। उन्हें राममंदिर का मॉडल स्मृति चिह्न के रूप में दिया गया। रामलला के पुजारियों द्वारा उपराष्ट्रपति को विधिवत पूजन-अर्चन कराया गया। इसके बाद ट्रस्ट व कार्यदाई संस्था के इंजीनियरों ने प्रजेंटेशन के जरिए उपराष्ट्रपति को राममंदिर निर्माण की प्रगति के साथ-साथ भव्यता व बेमिसाल तकनीकी से भी अवगत कराया।

REPORT- AZAM KHAN…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…