पूर्वोत्तर रेलवे में मनाया गया डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के में भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती मनायी गयी। समारोह की अध्यक्ष मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने दीप प्रज्जवलन किया एवं बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किये।

वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार ने कार्यक्रम में पधारे अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए समारोह के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया। इसके बाद एस.सी.एस.टी. एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष सम्पतलाल मीना व मंडल मंत्री दिनेश कुमार, नरमू के मंडल मंत्री अजय कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव एवं ओ.बी.सी एसोसिएशन के संगठन मंत्री जे.पी. कुशवाहा तथा अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) राघवेन्द्र कुमार ने बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक ने बाबा साहब के विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का व्यक्तित्व अपने आप में एक दर्शन है, तथा उनके सिद्धान्त हमें चिरकाल तक प्रेरित करते रहेंगें। बाबा साहब के विचार बड़े सार्थक हैं, उनके विचारों पर चलें। समाज के सबसे कमज़ोर व्यक्ति की मदद करे तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें। सामाजिक समानता की स्थापना ही उनके जीवन का उद्देश्य था।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार ने किया तथा सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परि0), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा0), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) एवं समस्त शाखाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी जन संपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के द्वारा प्राप्त हुई|

Posted By:- Amitabh Chaubey