अयोध्या(जनमत):- राम नगरी अयोध्या के प्रसिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी पर एक बार फिर हड़कंप मच गया। और आनन फानन में पूरे क्षेत्र में पुलिस की निगेहबानी तेज हो गई। दरअसल हनुमान गढ़ी मंदिर से सटे प्रसाद की दुकान में लावारिश बैग होने की जानकारी हुई। जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही डाग स्क्वायड और बम डिस्पोजल दस्ता सहित बड़ी संख्या पुलिस पहुंच गए और आसपास के क्षेत्र को खाली कराये जाने के बाद बैग की जांच किया गया है।
इसके बाद उस बैग को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।पुलिस ने बैग को अपने कब्जे में ले लिया। जिसमे कपड़ा और दैनिक उपयोग की वस्तुएं मिली है।वही एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि अयोध्या में हनुमानगढ़ी के पास एक मिठाई के दुकानदार के द्वारा बताया गया एक श्रद्धालुओं द्वारा एक बैग रखकर गया है वह अभी तक वापस नहीं ले गया है जिसकी सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जांच हुई तलाशी के बाद उसने कोई भी संदिग्ध प्राप्त नहीं हुई और कुछ देर बाद जिनका बैग था वह भी मौके पर पहुंच गए उनका पहचान केदारनाथ है जो सीतापुर जनपद के रहने वाले हैं उन्होंने अपना बैग को पहचाना।
इनसे पूछताछ में बताया गया कि वह बैग को रखकर दर्शन के लिए गए थे लेकिन वापस के दौरान दुकान को भूल गए काफी देर बाद वहां पहुंचे सभी प्रकार की जांच पड़ताल पूरी करने के बाद उन्हें बेड को सौंप दिया गया वही कहा कि लावारिस बैग में किसी भी प्रकार के संदिग्ध देसी सामान प्राप्त नहीं हुए हैं।